November 4, 2025

Jaunpur news छुट्टा गोवंश बन रहे हादसों का कारण मछलीशहर-जंघई हाइवे पर बढ़ रही टक्करों से इंसान और पशु दोनों असुरक्षित

Share


छुट्टा गोवंश बन रहे हादसों का कारण — मछलीशहर-जंघई हाइवे पर बढ़ रही टक्करों से इंसान और पशु दोनों असुरक्षित


मछलीशहर। वाराणसी हाइवे पर मछलीशहर से जंघई के बीच सड़क हादसे इन दिनों आम हो गए हैं। इन हादसों की बड़ी वजह सड़क किनारे घूम रहे छुट्टा गोवंश हैं, जो अक्सर वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। कभी इंसान तो कभी ये बेजुबान जानवर अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन समस्या के समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

शनिवार की सुबह गोधना गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गोवंश की मौत हो गई। मृत पशु का शव दोपहर तक सड़क किनारे पड़ा रहा, जिससे आने-जाने वालों में आक्रोश दिखा। ग्रामीणों का कहना है कि मछलीशहर से जंघई के बीच पड़ने वाले गांवों में सैकड़ों की संख्या में गोवंश खुलेआम चरते और सड़कों पर घूमते रहते हैं।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अभियान चलाकर इन आवारा गोवंशों को गौशालाओं में पहुंचाया जाए, ताकि सड़क हादसों पर रोक लग सके और इंसान तथा पशु दोनों की जान सुरक्षित रह सके।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब तक इस दिशा में सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक टक्कर की ये घटनाएं थमने वाली नहीं हैं।

About Author