Jaunpur news दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास, अदालत ने लगाया ₹35 हजार का जुर्माना
 
                
ऑपरेशन कनविक्शन के तहत जौनपुर में दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास, अदालत ने लगाया ₹35 हजार का जुर्माना
जौनपुर, 31 अक्टूबर 2025: पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “ऑपरेशन कनविक्शन” एवं मिशन शक्ति-5 अभियान के अंतर्गत जौनपुर पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप दुष्कर्म के एक मामले में अभियुक्त को सजा सुनाई गई।
मा० न्यायालय एएसजे/एफटीसी-1, जौनपुर ने थाना बदलापुर के मुकदमा संख्या 193/11, धारा 363, 366, 376 भादवि से संबंधित अभियुक्त धर्मेन्द्र सरोज पुत्र राजाराम निवासी मिरशादपुर, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर को दोषसिद्ध पाते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं ₹35,000 के अर्थदंड से दंडित किया है।
यह फैसला “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत न्याय प्रक्रिया को सशक्त और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में जौनपुर पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

 
                         
                                         
                                        