October 31, 2025

Jaunpur news एएनटीएफ गाजीपुर की बड़ी कार्रवाई: दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद, सात अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Share


एएनटीएफ गाजीपुर की बड़ी कार्रवाई: दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद, सात अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार


जौनपुर, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” व मिशन शक्ति-5 अभियान के तहत एएनटीएफ थाना गाजीपुर को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सात सक्रिय अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 क्विंटल 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, दो चारपहिया वाहन, छह एंड्रॉइड मोबाइल फोन, ₹110 नकद, तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹1.01 करोड़ आंकी गई है।

गिरफ्तारी 30 अक्टूबर 2025 की शाम 7:57 बजे कुकुडीपुर दरवेशपुर मोड़, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर से की गई। इस संबंध में थाना जलालपुर पर मु.अ.सं. 401/25, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार तस्करों के नाम:

  1. ललित कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम पारसौली, थाना नवझील, मथुरा (23 वर्ष)
  2. श्याम देशवाल पुत्र संजय सिंह, निवासी मानपुर मौर, थाना टप्पल, अलीगढ़ (22 वर्ष)
  3. योगेश पुत्र नेम सिंह, निवासी मानपुर मौर, थाना टप्पल, अलीगढ़ (19 वर्ष)
  4. हरेंद्र कुमार पुत्र स्व. ब्रह्मजीत सिंह, निवासी पारसौली, थाना नवझील, मथुरा (30 वर्ष)
  5. आदर्श चौधरी पुत्र शंकर सिंह, निवासी मानपुर मौर, थाना टप्पल, अलीगढ़ (21 वर्ष)
  6. ऋषीपाल पुत्र इन्द्रपाल, निवासी मानपुर मौर, थाना टप्पल, अलीगढ़ (35 वर्ष)
  7. ब्रजलाल पुत्र विश्वम्भर, निवासी मानपुर मौर, थाना टप्पल, अलीगढ़ (23 वर्ष)

पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्तों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर बिहार होते हुए मथुरा और आसपास के जिलों में भारी मुनाफे पर बेचते थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम (एएनटीएफ थाना गाजीपुर):
प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उ.नि. आदित्य नारायण सिंह, हे.का. मुस्लिम अंसारी, का. जयंत सिंह, का. देवानंद, का. अमित चौरसिया, का. शिवांश राय।

सहयोगी टीम – थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर:
उ.नि. प्रदीप कुमार मय हमराह, हे.का. चन्दन सिंह, का. आलोक कुमार सिंह।

यह कार्रवाई एएनटीएफ की मादक पदार्थ तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

About Author