October 31, 2025

Jaunpur news डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, बंदियों से की बातचीत

Share

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, बंदियों से की बातचीत

जौनपुर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई, जिसमें कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने बंदियों से संवाद करते हुए जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं जैसे भोजन, नाश्ता, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कारागार परिसर में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए और बंदियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About Author