Jaunpur news डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने किया ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं पाईं संतोषजनक
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं पाईं संतोषजनक
जौनपुर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली तथा अन्य संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहें और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न हो।
निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। जिलाधिकारी ने सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में बीजेपी से विनीत कुमार शुक्ला, सपा से हीरालाल विश्वकर्मा, कांग्रेस से राकेश सिंह, अपना दल (एस) से जयप्रकाश पटेल, सीपीआई (एम) से के. एस. रघुवंशी, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
