October 30, 2025

Jaunpur news बिहार चुनाव पर प्रो. (डॉ.) अखिलेश्वर शुक्ला का बड़ा बयान “राजनीति के शिकारी: जाति × धर्म पर भारी

Share

बिहार चुनाव पर प्रो. (डॉ.) अखिलेश्वर शुक्ला का बड़ा बयान “राजनीति के शिकारी: जाति × धर्म पर भारी”

जौनपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति विज्ञान के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर (कैप्टन) डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला, पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष, राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर ने कहा कि — “भारतीय राजनीति में जाति और धर्म का गठजोड़ ही आज की सत्तालोलुप राजनीति का सबसे बड़ा हथियार बन चुका है।”

उन्होंने कहा कि बिहार वह भूमि है जहाँ चाणक्य से लेकर गांधी और जयप्रकाश नारायण तक ने समाज सुधार और परिवर्तन की मिसाल पेश की, लेकिन आज वही बिहार जातिगत और धार्मिक समीकरणों की राजनीति में उलझा हुआ है।

डॉ. शुक्ला ने कहा कि बिहार के राजनीतिक घरानों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार के बजाय कुर्सी और सत्ता को प्राथमिकता दी है। आज के नेता जाति के नाम पर समाज को बांटकर सत्ता की सीढ़ियाँ चढ़ रहे हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा —

“राजनीति के शिकारी अब जाति और धर्म के जाल में आमजन को फँसाकर सत्तासुख प्राप्त करते हैं।”

उन्होंने बताया कि बिहार में अगड़ा वर्ग 15.52%, पिछड़ा वर्ग 27.12% और अतिपिछड़ा वर्ग 36.1% की आबादी है। इसी जातिगत गणित पर दलों का पूरा समीकरण टिका हुआ है। सत्ताधारी दल और विपक्ष, दोनों ही ‘अतिपिछड़ा कार्ड’ खेलकर वोट बैंक साधने की होड़ में लगे हैं।

धर्म आधारित राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी 17.70% और हिन्दू आबादी 81.99% को साधने के लिए दलों द्वारा धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिशें तेज हैं।

“सामाजिक विखराव और दुराव की कीमत पर ही इन्हें सत्ता-सुख मिलता है,” — प्रो. शुक्ला ने कहा।

उन्होंने चिंता जताई कि बिहार में पलायन और शिक्षा की स्थिति अत्यंत गंभीर है। लगभग 57 लाख बिहारी राज्य से बाहर हैं, जिनमें से 5 लाख विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में पढ़ने को मजबूर हैं।

डॉ. शुक्ला ने स्पष्ट कहा कि —

“राजनीति के शिकारी कभी नहीं चाहेंगे कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता कायम रहे। जब तक राजनीतिक भ्रष्टाचार रूपी भस्मासुर का अंत नहीं होगा, शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार को प्राथमिकता नहीं मिलेगी।”

अंत में उन्होंने बिहारवासियों से अपील की —

“जागो मतदाता, जागो बिहारी! लोकतंत्र को बचाओ जाति और धर्म से ऊपर उठकर विचार करो।”

प्रो. (कैप्टन) डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला
पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष (राजनीति विज्ञान)
राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)

About Author