Jaunpur news श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से पापी का भी होता है उद्धार — कथा वाचक निकेता त्रिपाठी
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से पापी का भी होता है उद्धार — कथा वाचक निकेता त्रिपाठी
जौनपुर। नगर के मधारे टोला स्थित अश्वनी सिंह के आवास पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस बुधवार को तीर्थराज प्रयाग से पधारीं सरस कथा वाचक निकेता त्रिपाठी ने भक्तों को धुंधकारी नामक पापी की कथा सुनाते हुए कहा कि —
“श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से पापी का भी उद्धार हो जाता है। यह कथा सभी कथाओं में सर्वोत्तम है।”
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता है, वह स्थल स्वयं तीर्थ बन जाता है। इस कथा को सुनने और कराने का सौभाग्य केवल प्रभु प्रेमियों को ही प्राप्त होता है।
कथा के दौरान निकेता त्रिपाठी ने कलश यात्रा की महिमा, श्रीमद्भागवत महापुराण की महत्ता तथा भक्ति, ज्ञान और वैराग्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति जिस मनोरथ के साथ कथा का श्रवण करता है, उसके उस मनोरथ की सिद्धि अवश्य होती है।
“यदि निर्धन व्यक्ति धन की इच्छा लेकर कथा सुनता है तो वह धनवान होता है, रोगी निरोगी काया की कामना करे तो उसे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है,” उन्होंने कहा।
कथा संचालक ऋषुभ त्रिपाठी (नितिन भैया) ने बताया कि कथा का सीधा प्रसारण उनके यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर किया जा रहा है।
कथा से पूर्व मुख्य यजमान अश्वनी सिंह व ज्योत्सना सिंह ने विधिवत व्यासपीठ पूजन एवं आरती की।
कथा श्रवण हेतु विवेक सिंह, सनी सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, रणविजय सिंह, गौरी सिंह, अंकित सिंह, अमित साहू, डब्बू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
