Jaunpur news सीमेंट की कुर्सी पलटने से 45 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत
सीमेंट की कुर्सी पलटने से 45 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत
पर्यटन विभाग की ओर से बनाया गया था घटिया कुर्सी
जौनपुर।
जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दरियावगंज गांव निवासी लौटनराम यादव बुधवार की शाम मई बाजार आए थे। आराम करने के लिए वे राऊर बाबा पोखरे के किनारे पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई सीमेंट की कुर्सी पर बैठ गए।
जैसे ही वे बैठे, कुर्सी संतुलन खो बैठी और करीब पांच फीट गहरे खेत में पलट गई। कुर्सी के साथ गिरने से लौटनराम नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें आनन-फानन में समीप के प्राइवेट डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने पर्यटन विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए सुरक्षा इंतज़ाम की मांग की ।
