Jaunpur news भगवान श्री कृष्ण का दिव्य स्वरुप है,बंधु तिवारी
भगवान श्री कृष्ण का दिव्य स्वरुप है,बंधु तिवारी
भागवत कथा लोक परलोक दोनों में मनुष्य का कल्याण करती है
शाहगंज,जौनपुर।
श्रीमद् भागवत स्वयं भगवान श्री कृष्ण का दिव्य स्वरुप है । इसके श्रवण मात्र से मनुष्य के जीवन में पवित्रता शांति और प्रेम की धारा प्रवाहित होती है । यह बातेँ
अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक बंधु तिवारी महाराज ने शंकर मंदिर अरगूपुर बीबीगंज मे छठवे दिन कहीं।
उन्होंने कहा की भागवत कथा लोक परलोक दोनों में मनुष्य का कल्याण करती है। भगवान श्री कृष्ण ने गोकुल वासियों की रक्षा किया था। जीव को अपनी ताकत का अहंकार नहीं करना चाहिए, भगवान श्री कृष्णा गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुल वासियों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि अपने दायित्व को भूलकर जब देवराज इंद्र ने अपनी पूजा के एवज में जल वृष्टि करने की परंपरा बना ली, तो श्री कृष्ण के कहने पर गोकुल वासियों ने उनकी पूजा बंद कर दी इस पर इंद्र ने अपने मेघो को प्रलयकारी वर्षा से गोकुल को पानी में डुबो देने का आदेश दिया।
मेघो की भारी वर्षा से गोकुलवासी भयभीत हो गए। तब कन्हैया ने गोवर्धन को अपने नख पर धारण कर गोकुल वासियों की रक्षा की।कथा मे यजमान बृजेश विश्वकर्मा, राजेश सिंह ,पूर्व पार्षद बाबूराम राठौर डोरी सिंह आदि श्रद्धालु लोग भारी संख्या मौजूद है।
