October 30, 2025

Jaunpur news पुलिया से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत नशे में होने की आशंका

Share

पुलिया से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत — नशे में होने की आशंका

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजन गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था, जिसके चलते वह नियंत्रण खो बैठा और बाइक पुलिया से टकरा गई।

घटना रात लगभग 10:30 बजे की है। गजना गांव निवासी विजय बहादुर (35 वर्ष), पुत्र राजदेव अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक सेवई नाल पुलिया से टकरा गई और वह सड़क किनारे जा गिरे।

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में गौराबादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक विजय बहादुर की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक नशे की हालत में था, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है।

About Author