Jaunpur news सीमेंटेड बेंच पलटने से दबकर व्यक्ति की मौत, राउर बाबा मंदिर परिसर में हुआ हादसा
सीमेंटेड बेंच पलटने से दबकर व्यक्ति की मौत, राउर बाबा मंदिर परिसर में हुआ हादसा
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। राउर बाबा मंदिर परिसर में बैठे एक व्यक्ति की जान उस समय चली गई जब अचानक उसके नीचे की सीमेंटेड बेंच पलट गई।
घटना शाम लगभग 5:30 बजे की है। दरियावगंज निवासी राम लोटन यादव (45 वर्ष), पुत्र जयश्री यादव राउर बाबा मंदिर पोखरे के पास स्थित एक सीमेंटेड बेंच पर बैठे थे। अचानक बेंच का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गई और राम लोटन उसके नीचे दब गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने जब तक उन्हें बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अचानक हुए इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं।
