January 25, 2026

Jaunpur news पारिवारिक कलह से ऊबे युवक ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या, इलाज के दौरान मौत

Share

पारिवारिक कलह से ऊबे युवक ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या, इलाज के दौरान मौत

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव में पारिवारिक विवाद से परेशान एक युवक ने बुधवार देर रात कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, रामसमुझ प्रजापति के पुत्र लाल बहादुर प्रजापति (25 वर्ष) ने देर रात अपने कमरे में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में देखा तो घर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सुजानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

About Author