October 29, 2025

Jaunpur news मतदाता सूची में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र

Share

मतदाता सूची में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र
3 नवंबर से शुरू होगी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के संबंध में राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न होने पाए, वहीं सभी पात्र व्यक्तियों का नाम अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों का मुद्रण, वितरण, मिलान और संग्रहण समय से सुनिश्चित किया जाए। डुप्लीकेट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं की पहचान सावधानीपूर्वक की जाए। ड्राफ्ट प्रकाशन से पूर्व सभी मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्भाजन की प्रक्रिया पूरी की जाए, और नए बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति समय से हो।

डॉ. चंद्र ने बताया कि 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा। साथ ही आगामी 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2026 की अर्हता तिथियों के लिए अग्रिम आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने वृद्ध, बीमार, दिव्यांग और निर्धन मतदाताओं को सहायता के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ा जाए। बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाएं, एक प्रति अपने पास रखें और दूसरी मतदाता को हस्ताक्षर सहित लौटाएं। कोई अन्य दस्तावेज नहीं लिया जाएगा। शहरी व अस्थायी प्रवासी मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी भर सकते हैं

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार—

  • 3 नवंबर 2025 तक तैयारी, प्रशिक्षण व गणना प्रपत्रों का मुद्रण पूरा किया जाएगा।
  • 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्रों का वितरण और संकलन करेंगे।
  • 9 दिसंबर 2025 को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
  • 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी।
  • 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई, सत्यापन और निस्तारण की प्रक्रिया चलेगी।
  • 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

बैठक में आयोजित कार्यशाला में ईआरओ/एईआरओ को उनके दायित्वों और गणना प्रपत्र से संबंधित प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण भी दिया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व अजय कुमार सिंह, बसपा से चंद्रेश भारती व विनय राव, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, आप से जफर मसूद, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अली अंसारी, अपना दल (एस) से जय प्रकाश पटेल, सीपीआई (एम) से विजय प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी ईआरओ/एईआरओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author