October 29, 2025

Jaunpur news विवाहिता की संदिग्ध हालात में फांसी से मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

Share

मड़ियाहूं में विवाहिता की संदिग्ध हालात में फांसी से मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सुंगुलपुर ग्रामसभा के कालूपुर गांव में भोर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। वहीं मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जलालपुर थाना क्षेत्र के पूरेव गांव निवासी शबनम की शादी मड़ियाहूं क्षेत्र के कालूपुर गांव निवासी अशरफ के बेटे सोनू के साथ हुई थी। सोनू रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता है। बताया गया कि तड़के शबनम के भाई खुर्शीद को किसी ने फोन कर सूचना दी कि उसकी बहन को मारपीट कर फांसी पर लटका दिया गया है।

सूचना मिलते ही परिजन सुबह करीब छह बजे कालूपुर पहुंचे। आरोप है कि ससुराल पक्ष शव को दिखाने से इंकार कर रहा था। काफी कहासुनी के बाद जब मायके पक्ष ने जबरन कमरे में प्रवेश किया तो शबनम की लाश पंखे से लटकती मिली। खुर्शीद के मुताबिक, “शबनम के शरीर पर चोट के निशान थे और बेड पर ठुगनी (कंगन) टूटी पड़ी थी, जिससे साफ है कि पहले उसकी हत्या की गई और बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटकाया गया।”

परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या उसके देवर सद्दाम और अन्य परिजनों ने मिलकर की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

About Author