Jaunpur news किसानों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला: प्रहलाद यादव
किसानों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला: प्रहलाद यादव
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेराई सत्र 2025- 26 के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह अब तक की ऐतिहासिक वृद्धि बताई जा रही है। सरकार द्वारा घोषित नई दरों के अनुसार अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का 390 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। इस वृद्धि से प्रदेश के किसानों को लगभग 3000 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान होगा। वर्ष 2017 से योगी सरकार ने अब तक गन्ने का समर्थन मूल्य में चार बार वृद्धि की है। इस अवध में गन्ना किसानों को कुल 290225 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है। जबकि साल 2007 से 2017 तक केवल 147346 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ था यानि पिछली सरकार की तुलना में योगी सरकार ने 142879 करोड़ रुपए का अधिक भुगतान किया है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 122 चीनी मील संचालित की जा रही है। जिससे उत्तर प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। पिछले 8 सालों में 4 नई चीनी मिले स्थापित हुई। 6 बंद मिले पुनः शुरू की गई और 42 मिलों का क्षमता विस्तार हुआ। उद्योग में अब तक 12000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है।
