October 29, 2025

Jaunpur news कुश्ती दंगल में पहलवानों दिखाए जौहर

Share

कुश्ती दंगल में पहलवानों दिखाए जौहर

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

विकास खंड धर्मापुर के विशुनपुर बसवत गांव में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने दांव पेंच आजमाए। जौनपुर के पहलवान धीरज ने वाराणसी के पहलवान अखिलेश को, गौराबादशाहपुर थाना के आरक्षी राजेश्वर यादव ने वाराणसी के राजू को और जौनपुर के मोहित ने वाराणसी के सूरज को पराजित कर दिया। जौनपुर बसवत का पहलवान गौरव और वाराणसी के पहलवान शुभम की कुश्ती बराबरी पर छूटी। रेफरी सुभाष पहलवान रहे। संचालन रामाश्रय पहलवान ने किया। कुश्ती कमेटी के चंदन यादव पहलवान और धीरज पहलवान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ेलाल यादव, विजय सिंह गुड्डू, बृजनाथ, कैलाश यादव, अरुण सिंह, ईश्वर देव यादव, लालचंद, रमेश यादव, राजेश यादव, श्यामबली, केदारनाथ, राजमणि यादव, सभाजीत पहलवान आदि उपस्थित रहे।

About Author