Jaunpur news सेंट्रल जेल के जेलर अखिलेश कुमार ने किया रॉयल जिम का उद्घाटन
सेंट्रल जेल के जेलर अखिलेश कुमार ने किया रॉयल जिम का उद्घाटन
स्वस्थ शरीर से ही बनता है मजबूत समाज: जेलर अखिलेश कुमार
जलालपुर (अम्बेडकरनगर)। क्षेत्र के पक्के पुल के पास स्थित रॉयल जिम का उद्घाटन सेंट्रल जेल के जेलर अखिलेश कुमार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में स्वस्थ और निरोग जीवन के लिए व्यायाम अत्यंत आवश्यक है। जिम न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम सुबहानी, अमित कुमार (टीचर), शैलेश निगम दीवान, मो. अब्दुल्लाह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में रॉयल जिम संचालक माहताब और चांद ने उद्घाटन समारोह में पधारे सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
