October 30, 2025

Jaunpur news सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत 31 अक्टूबर को निकाली जाएगी एकता पदयात्रा

Share

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत 31 अक्टूबर को निकाली जाएगी एकता पदयात्रा
विद्यालयों में सेमिनार, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन

जौनपुर। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 31 अक्टूबर 2025 को जनपद में ‘रन फॉर यूनिटी’ (सरदार@150 यूनिटी मार्च) का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 8:00 बजे से एक एकता पदयात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पदयात्रा पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर विकास भवन परिसर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संपन्न होगी। इसके साथ ही जनपद की सभी तहसीलों में भी पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा।

पदयात्रा में एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थी, शिक्षक, वरिष्ठ नागरिक, माई भारत से जुड़े युवा तथा जनपद के सभी अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित होंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

जिलाधिकारी ने पदयात्रा के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारियों को नामित करते हुए स्वच्छ पेयजल, फल वितरण, स्वास्थ्य शिविर, मोबाइल शौचालय और एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह अभियान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और माई भारत की पहल पर आधारित है। इसके अंतर्गत जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा, स्वच्छता अभियान, सेमिनार, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनका विषय सरदार पटेल की विरासत और राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author