Jaunpur news बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे पर खिंची चिंता की लकीरें
बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे पर खिंची चिंता की लकीरें
मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमाय रखा।दिन में दो चार बार हल्की बूंदाबांदी हुई और चार बजे के करीब तेज बूंदाबांदी हुई जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।धान की पकी फसल खेतों में खड़ी है कुछ किसानों की धान की फसल खेतों में कट कर पड़ी हुई। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।तेज बारिश की आशंका को लेकर किसान चिंतित हैं।इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान शेर बहादुर सिंह कहते हैं कि धान की रोपाई के समय सूखा पड़ा हुआ था लेकिन किसी तरह धान की रोपाई की गई फिर कम ज्यादा बारिश से फसल तो सम्हलती गई लेकिन अब जब धान की फसल पककर तैयार है ऐसे में अगर बारिश होती है तो सारे किये धरे पर पानी फिर जायेगा। गांव भटेवरा के किसान जितेन्द्र बहादुर सिंह कहते हैं कि बार बार बिजली कटौती के बीच पम्पिंग सेट से दिन रात एक करके सिंचाई करने पर किसी तरह फसल तैयार हुई है ऐसे में अगर बारिश होती है तो बहुत नुकसान होगा। गांव चितांव के किसान राघवेन्द्र सिंह कहते हैं कि बारिश ज्यादा होने पर सरसों,आलू,चने की बुआई जो इस समय जारी है वह भी पिछड़ जायेगी।
