October 30, 2025

Jaunpur news शुचिता, सादगी और विकास के प्रतीक थे लक्ष्मी शंकर यादव: प्रो. राकेश यादव

Share

शुचिता, सादगी और विकास के प्रतीक थे लक्ष्मी शंकर यादव: प्रो. राकेश यादव
पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मी शंकर यादव की 30वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जौनपुर। संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मी शंकर यादव की 30वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को रिवर व्यू होटल सभागार, जौनपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने स्व. लक्ष्मी शंकर यादव को भारतीय राजनीति में ईमानदारी, शुचिता, सादगी और विकास के प्रतीक पुरुष के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी शंकर यादव जैसे जननेता आज के राजनीतिक और सामाजिक जीवन के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शिक्षाविद् एवं संपादक डॉ. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने उनके योगदान को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्व. यादव ने संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य, विधायक, सांसद और लोक निर्माण विभाग के मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास में अमिट छाप छोड़ी।

राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष रघुनाथ नाथ यादव ने खुटहन विधानसभा क्षेत्र में उनके कार्यकाल के दौरान बनी सड़कों और विकास योजनाओं का उल्लेख किया। वहीं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राज बहादुर यादव ने उन्हें सच्चा जननेता बताया।
प्रो. के.बी. यादव ने कहा कि उन्होंने खुटहन क्षेत्र में जनसेवा के जो मानक स्थापित किए, वे आज भी मिसाल हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आशाराम, पूर्व अध्यक्ष, मध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज ने की। उन्होंने कहा कि स्व. लक्ष्मी शंकर यादव का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर प्रो. रणधीर, डॉ. राज कुमार यादव, आनंद देव, डॉ. नीरज सिंह, संदीप कुमार यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Author