October 30, 2025

Jaunpur news राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर कैंपस में 30 अक्टूबर को होगा रोजगार मेला

Share

राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर कैंपस में 30 अक्टूबर को होगा रोजगार मेला
हाईस्कूल से स्नातक तक के अभ्यर्थियों को निजी कंपनियों में नौकरी का मिलेगा अवसर

जौनपुर। निदेशक सेवायोजन उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सिद्दीकपुर कैंपस में आगामी 30 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से चयन किया जाएगा। मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई या स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए। पात्र अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि लेकर मेले में उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाएं और सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण अवश्य कराएं।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर से भी संपर्क कर सकते हैं।

About Author