Jaunpur news क्षेत्र के चौमुखी विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा: सुनील यादव मम्मन
क्षेत्र के चौमुखी विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा: सुनील यादव मम्मन
करंजाकला ब्लॉक की बैठक में पौने चार करोड़ का बजट पास, 70 से अधिक गांवों में नए कार्यों को मंजूरी
जौनपुर। करंजाकला विकास खंड के सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र के विकास के लिए करीब 3 करोड़ 75 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही 70 से अधिक गांवों में सड़कों, नालियों, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े नए कार्यों को मंजूरी दी गई।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांवों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और पारदर्शी तरीके से योजनाओं को लागू करने पर बल दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने कहा कि “क्षेत्र के चौमुखी विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सरकार की हर योजना को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर विकास कार्यों को गति देंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि गांवों की बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए जो भी बजट पास हुआ है, उसका उपयोग पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा।
बैठक में शरद सिंह, एडीओ पंचायत रामकृष्ण यादव, विपिन यादव, सचिव नागेंद्र यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश कनौजिया, चंदन यादव, रमेश यादव समेत सभी प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

