October 28, 2025

Jaunpur news अहंकार से बुद्धि और ज्ञान का होता है हरण

Share

अहंकार से बुद्धि और ज्ञान का होता है हरण —

आईपीएस सृष्टि मिश्रा पिपरौल के आवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा

शाहगंज, जौनपुर ।

व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए। इसमें बुद्धि और ज्ञान का हरण होता है या मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है ।ये बातें प्रसिद्ध कथा वाचक श्री लक्ष्मणाचार्य महाराज जी ने कही । वह मंगलवार को अधिवक्ता कपिल देव मिश्र व आईपीएस सृष्टि मिश्रा पिपरौल के आवास पर श्रीमद् भागवत कथा के दौरान प्रवचन कर रहे थे । उन्होंने कहा कि जब अत्याचारी श्री कंस के पापों से धरती डोलने लगी तो कृष्ण भगवान को धरती पर अवतरित होना पड़ा। कृष्ण कृष्ण भगवान को जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और गोकुल पहुंच गए। कथावाचक ने कहा कि जब जब धरती पर हानि होती है तब तब कृष्ण भगवान अवतरित होते है । श्री कृष्ण भगवान के प्रसंग पर पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने जय जयकार करने लगे।
इस मौके पर अवर सचिव विदेश मंत्रालय आदर्श मिश्र, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, पूर्व विधायक लम्मुहा सुल्तानपुर संतोष पाण्डेय, सुइथाकला ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी, रमेश चंद्र मिश्र ,राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सतीश सिंह , क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा प्रणय तिवारी, शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ रणजय सिंह, अध्यापक उमेश यादव ,अमित मिश्र , क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशांत पांडेय ,काका यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

About Author