October 28, 2025

Jaunpur news युवा वकीलों को लंबे संघर्ष से बचाना मेरा उद्देश्य -अनुराग पांडेय

Share

युवा वकीलों को लंबे संघर्ष से बचाना मेरा उद्देश्य -अनुराग पांडेय

मछलीशहर ,जौनपुर।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष और बार काउंसिल सदस्य पद के चुनाव मैदान में उतरे अनुराग पांडेय ने मछलीशहर में मंगलवार को अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वकीलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में युवा वकीलों को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ता है। उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं और जीविका बढ़ाने की दिशा में , मैंने हमेशा प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सामने सबसे बड़ी समस्या गिरते स्वास्थ्य को लेकर हो जाती है। गंभीर बीमारी, दुर्घटना और आर्थिक संकट से जूझ रहे ऐसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए त्वरित सहायता तंत्र बनने पर उनका जोर रहेगा।
युवा अधिवक्ताओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से केस अपडेट्स ,ड्राफ्ट और जजमेंट रिपोर्ट्स सांझा करने का तंत्र तहसील स्तर तक विकसित किया जाएगा। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। अधिवक्ता कल्याण निधि में पूर्ण पारदर्शिता और त्वरित भुगतान प्राथमिकता में होगा।
इस मौके पर स्थानीय अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष हुबेदार पटेल और संचालन पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद सिन्हा और महामंत्री नंदलाल यादव ने किया। मौके पर सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

About Author