October 29, 2025

Jaunpur news चलती अर्टिगा कार में लगी आग, धू-धू कर जल गई पूरी गाड़ी पांच सवारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Share

चलती अर्टिगा कार में लगी आग, धू-धू कर जल गई पूरी गाड़ी पांच सवारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव के पास स उस समय हड़कंप मच गया जब चलते-चलते एक अर्टिगा कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गाड़ी में सवार पांच लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, मडियाहूं के चोरारी गांव निवासी दो महिलाएं और तीन पुरुष सोमवार की शाम मीरगंज थाना क्षेत्र के भीदुना गांव में दावत में शामिल होकर लौट रहे थे। जब उनकी अर्टिगा कार गहलाई गांव के पास पहुंची, तभी इंजन से अचानक धुआं उठने लगा।

ड्राइवर उपेंद्र सरोज ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया। कुछ ही क्षणों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते धू-धू कर जलकर राख हो गई।

सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। सौभाग्य से सभी सवार सुरक्षित हैं। पुलिस ने वाहन के अवशेषों को कब्जे में लेकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

About Author