October 28, 2025

Jaunpur news दहेज की मांग पर नवविवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पति-ससुरालीजन सहित 10 पर मुकदमा दर्ज

Share



दहेज की मांग पर नवविवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पति-ससुरालीजन सहित 10 पर मुकदमा दर्ज

खुटहन (जौनपुर)। मेंढ़ा गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल देने के आरोप में पुलिस ने पति, सास, ससुर सहित कुल दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता प्रतापगढ़ की रहने वाली है।

प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बिंदागंज गांव निवासी नंदलाल सोनी की पुत्री सीमा सोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह 1 मार्च को खुटहन क्षेत्र के मेंढ़ा गांव निवासी अनिल सोनी के पुत्र गोरखनाथ के साथ हुआ था। पिता ने विवाह में अपनी सामर्थ्य अनुसार नकद व गृहस्थी का सामान दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालीजन एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।

आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 12 जून को पति गोरखनाथ, ससुर अनिल, सास कमला, जेठ अरविंद व रविन्द्र, देवर रोहित व मोहित, जेठानी चांदनी और वंदना तथा देवरानी नैना ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह मायके आकर रहने लगी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


About Author