October 30, 2025

Jaunpur news दुष्कर्म मामले में वांछित दो आरोपित गिरफ्तार, लाइनबाजार पुलिस की कार्यवाही

Share



दुष्कर्म मामले में वांछित दो आरोपित गिरफ्तार, लाइनबाजार पुलिस की कार्यवाही

जौनपुर। थाना लाइनबाजार पुलिस ने दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में वारिस अली खाँ उर्फ बंटी खाँ पुत्र समद अली खाँ निवासी ताड़तल्ला चहारसू थाना कोतवाली जनपद जौनपुर तथा सतीश कुमार मौर्या पुत्र रामवचन मौर्या निवासी बिहरोजपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर शामिल हैं। दोनों के विरुद्ध थाना लाइनबाजार में मु0अ0सं0 417/25 धारा 70(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को बड़ागर चौराहे से आज दिनांक 28.10.2025 को समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार किया। इसके बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण कर दोनों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • निरीक्षक अमित कुमार सिंह, थाना लाइनबाजार
  • कांस्टेबल भरत राजभर
  • कांस्टेबल विष्णु दत्त

About Author