Jaunpur news खुटहन पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा
खुटहन पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा
जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया।
थाना खुटहन पुलिस टीम ने दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को सुबह 01:25 बजे काजीशाहपुर स्थित शंकर जी के मंदिर के पास सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे से अभियुक्त फैजान पुत्र भोनू निवासी भरेठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया।
बरामदगी:
- एक तमंचा .315 बोर
- एक जिंदा कारतूस .315 बोर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मु0अ0सं0- 323/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना खुटहन जौनपुर।
- मु0अ0सं0- 111/2021, धारा 307/34/504 भादवि व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़।
- मु0अ0सं0- 174/2021, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष श्री चन्दन कुमार राय
- उ0नि0 सत्येन्द्र नारायण सिंह
- का0 रणविजय
- का0 विजय शंकर यादव
- का0 ओमकार यादव
(सभी थाना खुटहन, जनपद जौनपुर से)
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
