October 29, 2025

पुलिस की लाल कार्ड से आवारा मजनुओं में खलबली

Share

जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने क्षेत्र में महिलाओं और छात्राओं से छींटाकशी करने वाले आवारा मजनुओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने ऐसे 100 युवकों को चिन्हित कर उन्हें लाल कार्ड देकर सख्त चेतावनी दी है।
प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि ये युवक स्कूलों, अस्पतालों, पुलियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर आने-जाने वाली महिलाओं व छात्राओं से छेड़खानी करते थे। ऐसे मनचलों को पहचान कर लाल कार्ड देकर अंतिम मौका दिया गया है।
निरीक्षक ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि दोबारा ऐसी हरकत की गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About Author