ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर फूंका मड़हा
ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर फूंका मड़हा दो पक्ष में विवाद
थानागद्दी । केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराई में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा को लेकर तीन मड़हे फूंक दिए। एक दूसरे पर मड़हा जलाने का आरोप लगाते हुए दो पक्षो में विवाद हो गया।
मालूम हो कि ग्राम पंचायत बराई के औदर पुरावा की दलित बस्ती में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद गहरा गया।बुधवार की रात दो पक्ष एक दूसरे पर मड़हा फूंकने का आरोप लगाते हुए आपस मे भीड़ गए।
ग्रामीणों के मुताबिक एक पक्ष विधवा बिंदु देवी अपने मायके बराई के औदर में ही रहती है। जिसके घर के पास चार विस्वा ग्राम समाज है ।बस्ती के अन्य लोगो ने आरोप लगाया कि ग्राम समाज पर कब्जे की नियत से बिंदु मवेशी बांधने लगी। इसके बाद रिहायशी का रूप देने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना था कि इसे सार्वजनिक कार्य के लिए छोड़ा गया था। महिला कब्जा नही हटाने पर अड़ गयीं तो ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से तीन मड़हे रख दिये गए। एक दिन पहले की रात में किसी ने मड़हा फूंक दिया।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची मामला शांत कराया। चौकी प्रभारी थानागद्दी ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दोनो पक्षो में विवाद हुआ था जिसे सुलझा लिया गया है।