November 4, 2025

Jaunpur news पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने तीन नाबालिग पीड़िताओं को किया बरामद — परामर्श के बाद सौंपा परिजनों को

Share


जलालपुर पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने तीन नाबालिग पीड़िताओं को किया बरामद — परामर्श के बाद सौंपा परिजनों को

जौनपुर।
थाना जलालपुर की मिशन शक्ति टीम ने मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत सराहनीय कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों से संबंधित तीन नाबालिग पीड़िताओं को बरामद किया है। बरामदगी के बाद पुलिस टीम ने पीड़िताओं की काउंसलिंग कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम ने अथक प्रयासों से थाना जलालपुर में पंजीकृत मु.अ.सं. 349/2025, 379/2025, एवं 396/2025 धारा 137(2) BNS से संबंधित नाबालिग पीड़िताओं को खोज निकालने में सफलता हासिल की।

बरामदगी के बाद पुलिस टीम ने प्रत्येक पीड़िता की काउंसलिंग कर उन्हें सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंप दिया। मिशन शक्ति टीम की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।

बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 मनोज राय
  2. हे0का0 चन्दन सिंह
  3. का0 सुरेश कुमार
  4. म0हे0का0 स्मिता
  5. म0का0 सोनी सिंह पटेल
    (थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर)

About Author