Jaunpur news 21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
जनपद से हजारों की संख्या में कूच करेंगे शिक्षक दिल्ली
बैठक कर शिक्षकों ने बनाई रणनीति
जौनपुर ।
सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की अति आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में मियांपुर स्थित मंगलम लॉन में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता शिक्षकों के साथ अन्याय है । शिक्षक , शिक्षक भर्ती के सभी मानको को पूरा करके ही नियुक्त हुआ है । पंद्रह से तीस वर्षों तक की सेवा करने बाद उनके लिए टीईटी की परीक्षा देने के लिए बाध्य करना शिक्षकों को अपमानित करना है । शिक्षक अपने साथ ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेगा । पूरे देश के शिक्षक टीईटी से मुक्ति हेतु टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 21 नवंबर को लाखों की संख्या में रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन करेगा और सरकार से 2017 में आरटीई एक्ट में किए गए संशोधन को वापस करने की सरकार से मांग करेगा ।
बैठक में सर्वप्रथम शिक्षकों की आशा के केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा को टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर शिक्षक पदाधिकारियों ने खुशी जताई और बधाई दी ।
बाक्स
दिल्ली में दिखेगी देश भर के शिक्षकों की ताकत
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के आह्वान पर इस बार दिल्ली में लाखों शिक्षकों का जमावड़ा होगा।
शिक्षक पदाधिकारियों ने जनपद के समस्त सेवारत शिक्षकों से आह्वान किया कि अपमान,अन्याय और टीईटी से मुक्ति हेतु 21नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में रामलीला मैदान दिल्ली पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करें । इसके लिए जिले में रविवार को व्यापक जनसंपर्क किया गया जिसमें रविचंद्र यादव, लालसाहब यादव ,वीरेंद्र प्रताप सिंह, रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, शिवेंद्र सिंह रानू , विक्रम प्रकाश, सुनील यादव, श्यामलाल मौर्य, प्रशांत मिश्रा,संजय सिंह, पंकज सिंह , ओमप्रकाश, मो रईस, विमल यादव, अनिलदीप चौधरी, शरद यादव, रामकृष्ण विश्वकर्मा, राकेश पांडे ,ओमप्रकाश चौरसिया ,मनोज उपाध्याय, विनोद पाल, विजय यादव ,राजकुमार यादव, अरविंद यादव, मेवा लाल यादव ,विष्णु तिवारी, राघवेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र पाल ,,सुनील कुमार धर्मेंद्र यादव ,राम प्रसाद यादव ,संतोष सिंह, सहित सैकड़ो शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे

