Jaunpur news पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार — उपकरण व नकदी बरामद
सरपतहाँ पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार — उपकरण व नकदी बरामद
जौनपुर।
थाना सरपतहाँ पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अर्न्तजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण और चोरी की रकम बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सरपतहाँ यजुवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी, शिव प्रसाद व उनकी टीम ने 26 अक्टूबर 2025 को बरौत के पास से वांछित अभियुक्त सुनील कुमार निषाद पुत्र रामकीरत निषाद निवासी सुभाखरपुर, थाना महरूआ, जिला अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना सरपतहाँ में दर्ज मु.अ.सं. 275/2025 एवं 240/2025 धारा 305A, 331(4), 62 बीएनएस के तहत मामले दर्ज हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक कटर मशीन, हथौड़ी, रम्मा, कटर ब्लेड, चाबी सहित झोला तथा ₹2420 नकद बरामद किया।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी, हे.का. शिव प्रसाद, हे.का. धर्मेन्द्र कुमार यादव, का. प्रभाकर यादव एवं का. सर्वेश गौड़ शामिल रहे।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया।
