Jaunpur news नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग करने वाला युवक असलहे सहित गिरफ्तार
मड़ियाहूँ में नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग करने वाला युवक असलहे सहित गिरफ्तार
जौनपुर। थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र के ग्राम मौरेला में शनिवार को नाली में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष के युवक शिवम ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी।
सौभाग्य से इस घटना में किसी को कोई चोट या जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शिवम को असलहे (हथियार) सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
