November 4, 2025

Jaunpur news सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की राजनीतिक एकता के शिल्पकार थे, संतोष पटेल

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की राजनीतिक एकता के शिल्पकार थे, संतोष पटेल

भव्य समारोह पूर्वक मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती

जौनपुर।
भारतीय जनता पार्टी जिला मछलीशहर द्वारा सीहिपुर स्थित जिला कार्यालय में शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी संतोष सिंह पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की राजनीतिक एकता के शिल्पकार, अनुशासन और संगठन के आदर्श थे।
उन्होंने केवल रियासतों का विलय नहीं किया, बल्कि देश को एक धारा एक भावना और एक पहचान में पिरो दिया।
आज जब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तब यह आवश्यक है कि हम सरदार पटेल के योगदान को केवल स्मरण न करें, बल्कि अपने कर्म में उतारें।
श्री पटेल ने कहा कि भाजपा का यह 150वीं जयंती समारोह अभियान केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प अभियान है।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में लोकसभा और विधानसभा स्तर पर विस्तृत पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी।
जिनके माध्यम से कार्यकर्ता जनसंपर्क बढ़ाने के साथ पार्टी की नीतियों और सरदार पटेल के विचारों को घर-घर तक लेकर जाएंगे।
उन्होंने सभी मंडलों को इस दिशा में ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नृपेन्द्र सिंह ने किया।

बाक्स

पदयात्रा निकाल कर जनता को जोड़ा जाएगा
जौनपुर। भाजपा मछलीशहर जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने पदयात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि
पार्टी इस अवसर पर गांव-गांव में एकता पदयात्रा, विचार गोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी और जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवा पीढ़ी को इतिहास से जोड़ना और उनमें देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने का सर्वोत्तम तरीका यही है कि हम उनकी तरह समर्पित, निष्कलंक और संगठन-निष्ठा से कार्य करें।
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोकसभा से लेकर बूथ स्तर तक इस अभियान को जन-आंदोलन के रूप में मजबूत बनाएं।

बाक्स
इन्हें दिलाया गया संकल्प
जौनपुर। 150 वीं जयंती समारोह में उपस्थित जनों ने इस बात का संकल्प लिया कि इस अभियान को पूरी जिम्मेदारी के साथ गांव-गांव बढ़ाया जाएगा। जिला संयोजक स्कन्द पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मेहीलाल गौतम, मनोज दुबे, श्रीप्रकाश पांडेय, बृजेश सिंह, विजय कुमार पटेल, राकेश शुक्ला, दिनेश सोनकर,डॉ अजय सिंह, आमोद सिंह, राजेश सोनकर, कमलेश सिंह, महेंद्र प्रजापति, मीना पटेल, श्यामदत्त दुबे, जयेश सिंह, सोनिया गिरी, रिशु सिंह रिद्धिमा, अनुपमा राय, संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।

About Author