Jaunpur news बोलेरो ट्रक की भिड़ंत, तीन श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर घायल
जौनपुर में बोलेरो-ट्रक की भिड़ंत, तीन श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर घायल
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के यादवनगर तिराहे के पास रविवार को अयोध्या लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजवाया।
डॉक्टरों ने तीन श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद अयोध्या वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
।

