Jaunpur news पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
इशरत हुसैन की रिपोर्ट
जौनपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव — मछलीशहर, सराय पोख्ता, राज कॉलेज और पतरही चौकियों पर नई तैनाती
जौनपुर। जिले में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस बदलाव के बाद कई पुराने चौकी प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।
जारी आदेश के अनुसार, मछलीशहर कोतवाली के कस्बा चौकी प्रभारी राहुल रंजन को जिले की सबसे महत्वपूर्ण पुलिस चौकी सराय पोख्ता का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, खुटहन थाने पर तैनात उप निरीक्षक होरीलाल को कस्बा मछलीशहर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी क्रम में, लंबे समय से राज कॉलेज पुलिस चौकी पर तैनात राम प्रकाश यादव को चंदवक थाना क्षेत्र की पतरही चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर सराय पोख्ता चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव को राज कॉलेज चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इन तबादलों को लेकर पुलिस विभाग और जनपद में चर्चा का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि सुनील कुमार यादव अब तक शंकर मंडी, पुरानी बाजार, सराय पोख्ता जैसी प्रमुख चौकियों का कार्यभार संभाल चुके हैं, और अब राज कॉलेज चौकी पर नई जिम्मेदारी निभाएंगे। मज़ाकिया लहजे में लोग कह रहे हैं कि “अब केवल भंडारी और सिपाह चौकी ही बाकी है।”
वहीं, शंकर मंडी चौकी प्रभारी के कार्यकाल को लेकर भी चर्चाएं बनी हुई हैं, जिसे पुलिस विभाग में विशेष रूप से ध्यान देने योग्य माना जा रहा है।
इन तबादलों के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता आएगी।
