November 4, 2025

Jaunpur news अपहृत किशोरी 18 दिन बाद लौटी घर, वांछित आरोपित गिरफ्तार

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

अपहृत किशोरी 18 दिन बाद लौटी घर, वांछित आरोपित गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के खुटहन थाना अंतर्गत
एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मुकदमे में वांछित आरोपित को थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इसी माह की पांच तारीख को अपहृत किशोरी 18 दिन बाद गत गुरुवार को घर लौट आई थी।
खुटहन थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गत नौ अक्टूबर को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कम्मरपुर गांव निवासी संतोष गौतम मेरी 17 वर्षीय पुत्री को गत पांच अक्टूबर को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया था। पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।इसी दौरान गत 23 अक्टूबर को किशोरी घर लौट आई। पुलिस ने महिला आरक्षी की निगरानी में किशोरी को जिला महिला अस्पताल भेजकर मेडिकल मुआयना कराया। आरोपित की तलाश में सरगर्मी से जुट गई। उपनिरीक्षक राजेश कुमार व उनके हमराहियों ने मिले सुराग पर आरोपित संतोष गौतम को शनिवार को क्षेत्र के पिलकिछा चौराहा से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि हम दोनों कई वर्षों से आपस में प्यार करते हैं। हम दोनों घर से भागकर सुलतानपुर चले गए थे। तब पता चला कि प्रेमिका के घर वालों ने मेरे विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है तो मैं उसे खुटहन चौराहा के पास छोड़कर भाग गया था।

About Author