Jaunpur news सई नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, इलाके में मचा हड़कंप — पुलिस ने शुरू की जांच
सई नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, इलाके में मचा हड़कंप — पुलिस ने शुरू की जांच
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के गढ़ासेनी गांव स्थित सई नदी में शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नदी में शव देख ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बक्सा लक्ष्मण विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतक ने नीले रंग का लोअर और गुलाबी रंग की शर्ट पहन रखी थी। पुलिस ने मौके का वीडियो बनवाया और आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।
