October 31, 2025

Jaunpur news शिक्षक विधायक चुनाव को लेकर जौनपुर में माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की बैठक — संगठन ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

Share


शिक्षक विधायक चुनाव को लेकर जौनपुर में माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की बैठक — संगठन ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को श्री बलराम यादव जन सेवा इंटर कॉलेज, कलीचाबाद में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राज केसर यादव ने की, जबकि प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी अप्रैल 2026 में होने वाले विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव की तैयारी एवं शिक्षकों को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराना रहा।

जिलाध्यक्ष राज केसर यादव ने पदाधिकारियों से अपील की कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी योग्य शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के मतदाता फार्म 6 नवंबर से पहले भरकर जमा कर दिए जाएं, ताकि कोई भी पात्र शिक्षक मतदान से वंचित न रहे।

प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक विधायक वही होना चाहिए जो शिक्षकों की वास्तविक आवाज बने। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में दलगत राजनीति और कमजोर प्रतिनिधित्व के कारण शिक्षकों की कई समस्याएं अनसुलझी रह गईं। उन्होंने बताया कि सेवा सुरक्षा से जुड़ी धारा 12, 18 और 21 जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान अब तक नए आयोग में शामिल नहीं किए जा सके, जिससे विद्यालयों में नियोक्ताओं की मनमानी बढ़ी है।

उन्होंने आगे कहा कि “हमारा प्रतिनिधि निर्दल होना चाहिए, ताकि वह बिना किसी राजनीतिक दबाव के शिक्षकों के हितों के लिए मजबूत आवाज उठा सके।” उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करें जो शिक्षक समाज के हक की लड़ाई ईमानदारी से लड़े।

बैठक में संगठन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) विधान परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से कमल नयन (प्रदेश मंत्री), अनिल कनौजिया (प्रदेश संगठन मंत्री), रीतेश कुमार (कार्यकारी जिलाध्यक्ष), डॉ. चंद्र सेन (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), शैलेंद्र सरोज (पूर्व जिला मंत्री), डॉ. नागेंद्र प्रसाद यादव (संगठन मंत्री), विजय प्रकाश गौतम (संयुक्त मंत्री) समेत अन्य शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी विनय कुमार सरोज ने किया।

About Author