November 1, 2025

Jaunpur news डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, जफराबाद में हुआ भव्य स्वागत

Share


डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, जफराबाद में हुआ भव्य स्वागत
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के सुगुरदीपुर गांव स्थित ब्लॉक प्रमुख सिरकोनी बंसराज सिंह के आवास पर शुक्रवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में जिले के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एन.के. सिंह ने कहा कि आईएमए ने डॉ. हरेन्द्र सिंह को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। मुंबई से आए उद्यमी प्रवीन सिंह और राहुल सिंह ने कहा कि डॉ. सिंह में संगठन को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने की क्षमता है और उन्होंने हमेशा अपने हर दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन किया है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉ. सुबाष सिंह, समाजसेवी आशुतोष सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह और शशिकांत पाठक सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख बंसराज सिंह ने कहा कि विधायक रहते हुए डॉ. हरेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए थे, और अब वे आईएमए को भी नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन मुन्ना ने किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, हर्षित सिंह, संजय सिंह बबलू, सनी सिंह, हरेन्द्र सिंह, पुनीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Author