Jaunpur news 12 वर्षीय गुमशुदा बालक को 4 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
                लाइन बाजार पुलिस ने 12 वर्षीय गुमशुदा बालक को 4 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा 12 वर्षीय बालक को मात्र चार घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
जानकारी के अनुसार, मातापुर निवासी श्रीमती सरोजा देवी पत्नी विक्की सोनकर ने थाना लाइन बाजार में सूचना दी थी कि उनका भतीजा शिवम सोनकर उर्फ लल्ला सोनकर (पुत्र सागर सोनकर, उम्र करीब 12 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चला गया है।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। चौकी प्रभारी, कोबरा मोबाइल और क्राइम टीम को सक्रिय कर परिजनों के सहयोग से खोजबीन शुरू की गई। पुलिस की मेहनत रंग लाई और महज चार घंटे के भीतर बालक शिवम सोनकर को सकुशल बरामद कर लिया गया।
बरामद बालक को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
बरामद करने वाली पुलिस टीम:
- श्री सतीश कुमार सिंह – प्रभारी निरीक्षक, थाना लाइन बाजार
 - उ0नि0 धनंजय राय
 - हे0का0 बीर बहादुर
 - का0 समीर कुमार
 - हे0का0 भूपेन्द्र यादव
 
