Jaunpur news लोकापट्टी की बेटी सोनाली बनी यूपी महिला टी-20 टीम की कप्तान, गांव में जश्न का माहौल
                लोकापट्टी की बेटी सोनाली बनी यूपी महिला टी-20 टीम की कप्तान, गांव में जश्न का माहौल
चंदवक (जौनपुर), 24 अक्टूबर 2025। क्षेत्र के लोकापट्टी गांव की बेटी सोनाली सिंह, जो पूर्व प्रधान हरेंद्र कुमार सिंह की पुत्री हैं, को उत्तर प्रदेश महिला सीनियर क्रिकेट टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
सोनाली की इस उपलब्धि से गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीण उनके घर पहुंचकर मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं दे रहे हैं। गांव के लोग सोनाली की इस सफलता को क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बता रहे हैं।
सोनाली को टीम की कमान मिलने पर प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य मनोज सिंह, जिला पंचायत सदस्य दया शंकर सिंह (वार्ड संख्या 82), दीपू यादव, विजय यादव, अनिल यादव और धर्मेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
