Jaunpur news सिरकोनी ब्लॉक में विकास कार्यों से अछूता नहीं रहा कोई गांव: डॉ. हरेंद्र सिंह

सिरकोनी ब्लॉक में विकास कार्यों से अछूता नहीं रहा कोई गांव: डॉ. हरेंद्र सिंह
जफराबाद (जौनपुर)।
क्षेत्र पंचायत सिरकोनी में बीते चार वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। यह बातें पूर्व भाजपा विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पांच सीसी सड़कों के लोकार्पण समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख बंसराज सिंह ने विकास कार्यों में किसी प्रकार का पक्षपात नहीं किया। ब्लॉक के सभी गांवों में नाली, खड़ंजा, सीसी रोड सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं से संबंधित कार्य कराए गए हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बंसराज सिंह ने कहा कि “ब्लॉक गठन के बाद जितने विकास कार्य हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। विकास की यह गति आगे भी जारी रहेगी।”
मुंबई से आए उद्यमी प्रवीण सिंह व राहुल सिंह ने कहा कि ब्लॉक में हो रहे विकास कार्यों को देखकर स्पष्ट है कि प्रमुख ने पूरी निष्ठा और तन्मयता से कार्य किया है।
गुरुवार को सखोई गांव में 400 मीटर, गयासपुर में 100 मीटर, वीरभानपुर में 300 मीटर सहित कुल पांच सीसी सड़कों का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम को जगतनारायण सिंह, सत्यप्रकाश सिंह ‘करिया’, विशाल मिश्र और शुभम सिंह गोलू ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर शशिकांत पाठक ने डॉ. हरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख बंसराज सिंह तथा उद्यमी प्रवीण सिंह व राहुल सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र जायसवाल ने तथा संचालन शशिकांत पाठक ने किया।
इस अवसर पर समर बहादुर सिंह, हर्षित सिंह, सनी सिंह, अवधेश पाठक, प्रकाश पाठक, विजय मिश्र, राकेश पाठक, पंकज निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।