Jaunpur news भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, सरस्वती एवं काली जी की प्रतिमाएं विसर्जित

भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, सरस्वती एवं काली जी की प्रतिमाएं विसर्जित
श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर के नेतृत्व में 5 दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न
चेयरमैन मनोरमा मौर्या ने शोभायात्रा का किया शुभारम्भ, उमड़ा जनसैलाब
जौनपुर। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक में पूजन पण्डाल बनाकर अस्थायी रूप से लगायी गयीं भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं मां काली की प्रतिमाएं बीती मध्य रात्रि विसर्जित कर दी गयीं। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति (ट्रस्ट) जौनपुर के नेतृत्व में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर बने शक्ति कुण्ड में हुआ। इस दौरान गगनचुम्बी जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा जिसके साथ ही 5 दिवसीय अनुष्ठान का समापन भी हो गया। विसर्जन का कार्य पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू एवं पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली के नेतृत्व में विसर्जन प्रभारी शिवचरन निषाद, बलराम निषाद, शोभायात्रा प्रभारी सत्यम प्रजापति, अमन अग्रहरि, आशीष निषाद ने सम्पन्न करवाया।
इसके पहले तमाम पूजन समितियों की प्रतिमाएं नगर के अहियापुर मोड़ पर कतारबद्ध एकत्रित हुईं जहां नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने नारियल फोड़ने के साथ ही हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। साथ ही संस्थापक सदस्य डा. राम नारायण सिंह एवं संस्थापक पुत्र वैभव वर्मा ने शोभायात्रा को आगे बढ़वाया जिसका नेतृत्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल एवं महासचिव संतोष यादव ने किया। अहियापुर मोड़ से निकली शोभायात्रा सुतहट्टी चौराहा, सब्जी मण्डी होते हुये कोतवाली चौराहे पर पहुंची जहां बनाये गये नियंत्रण कक्ष में उपस्थित संरक्षक विजय सिंह, हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, रामजी जायसवाल, अजय पाण्डेय, जगदीश मौर्य गप्पू, मुकेश यादव आदि ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
वहीं निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में गौरव सेठ, जूही सेठ, शिवेन्द्र गुप्ता, दीक्षा अग्रहरि, रश्मि केसरवानी, अंजनी प्रजापति एवं सीमा चक्रवाल द्वारा शोभायात्रा एवं झांकी का अवलोकन किया गया। इसके बाद शिवा वर्मा, विनोद यादव पत्रकार, अभिषेक अग्रहरि, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, डा. आशुतोष सिंह ने शोभायात्रा को आगे बढ़वाया जिसका नेतृत्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल सिंह, दिलीप जायसवाल, राहुल प्रजापति, आदर्श श्रीवास्तव, दीपक अग्रहरि, राकेश वर्मा आदि ने किया। ओलन्दगंज चौराहे पर सभी प्रतिमाओं का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया जहां पत्रकार अंकित जायसवाल, पत्रकार शुभांशू जायसवाल, कृष्णकांत विश्वकर्मा, केतन गुप्ता, संकल्प गुप्ता, रोहन जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शोभायात्रा जब विसर्जन घाट पर बने शक्ति कुण्ड पर पहुंची तो महेन्द्र प्रजापति, अभिजीत जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, शिवा गुप्ता, सुरेश साहू, श्रेयश जायसवाल की देख—रेख में एक—एक करके सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में राजा अग्रहरि, विकास अग्रहरि, प्रशांत कुकरेजा, अमित मोदनवाल, विजय केडिया, अंकित यादव, सुधांशू विश्वकर्मा, स्वतंत्र मौर्य सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. हर्षित गुप्ता ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत संस्थापक पुत्र वैभव वर्मा ने किया। अन्त में अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल एवं महासचिव संतोष यादव ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
001, 002, 003, 004, 005, 006
——इनसेट——
मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम संयोजक ने नियंत्रण कक्ष का किया उद्घाटन
नगर के कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने फीता काटकर किया जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के पीआरओ इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, चेयरमैन प्रतिनिधि डा. राम सूरत मौर्य, कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य गप्पू राष्ट्रीय सचिव मुलायम यूथ ब्रिगेड आदि की भी उपस्थिति रही। इस मौके पर जहां मंचासीन अतिथियों ने शोभायात्रा मेला पर प्रकाश डाला, वहीं समाजसेवी मुकेश यादव, श्री गणपति पूजा महासमिति के संस्थापक संजीव यादव एडवोकेट, मो. शाहिद मंसूरी, पालिकाकर्मी मनोज यादव सहित जौनपुर में 1981 में मां लक्ष्मी पूजनोत्सव का शुभारम्भ करने वाले अजय साहू बाल दीप संस्था फल वाली गली ओलन्दगंज को सम्मानित किया गया।
——इनसेट——
10 समितियों को दिया गया ‘समय अनुपालन सम्मान’
श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि अहियापुर मोड़ पर समय से पहुंचने वाली 10 पूजन समितियों को सम्मानित किया जायेगा। इसी क्रम में समय अनुपालन का ध्यान देने वाले 10 समितियों को कोतवाली चौराहे पर नियंत्रण कक्ष पर अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान केतन गुप्ता, विकास अग्रहरि, मनीष गांधी, श्रेयश जायसवाल, सत्यम प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
——इनसेट——
कार्यक्रम में इन हस्तियों की रही उपस्थिति
प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष अतुल सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राकेश श्रीवास्तव, अजय पाण्डेय, रमेश मिश्र, राष्ट्रीय बजरंग दल के जितेन्द्र बहादुर सिंह, कृष्णकान्त उपाध्याय, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट, वन विभाग के सीओ महेन्द्रदेव विक्रम, युवा समाजसेवी आनन्द अग्रहरि, शिक्षक विजय गुप्ता, युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा समिति के संजीव चौरसिया पत्रकार, सुभाष गर्ग, मुन्ना लाल सेठ, समाजसेवी दिलीप जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, रिंकू मौर्या, जगन्नाथ मोदनवाल, अमित निगम भारत, प्रदीप सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, पत्रकार संजय शुक्ला, अवकाशप्राप्त प्रशासनिक अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, श्री गणपति पूजा महासमिति के अध्यक्ष दीपक जावा, संजय जांडवानी, विशाल खत्री, सुमित अग्रहरि, ज्ञानेन्द्र दूबे एडवोकेट, उद्घोषक प्रभात मौर्य, पत्रकार इशरत हुसैन सहित तमाम समाजसेवी, पत्रकार, अधिवक्ता, राजनीतिज्ञ, व्यापारी आदि उपस्थित रहे।