Jaunpur news चित्रगुप्त पूजा में दिखी कायस्थ एकता की मिसाल, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया पूजन उत्सव
चित्रगुप्त पूजा में दिखी कायस्थ एकता की मिसाल, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया पूजन उत्सव
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी का पूजन उत्सव बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आर.के. पैलेस (मैहर मंदिर के निकट) मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों कायस्थ बंधु एकत्रित होकर एकता और श्रद्धा का संदेश देते नजर आए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव पंकज श्रीवास्तव ‘हैप्पी’ ने की, जबकि संयोजक की भूमिका जिला संगठन सचिव दीपक श्रीवास्तव ने निभाई।
इस दौरान कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप प्रस्ताना, नरेंद्र मोहन श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, शिव मोहन श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, शरद चंद्र श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव, मयंक नारायण, सुरेश अस्थाना, प्रमोद श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, ब्रह्माकुमार निगम, राजेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महिला विंग की अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, कुमुद श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, आराधना श्रीवास्तव और सौम्या श्रीवास्तव समेत कई महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने किया, वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव नवनीत श्रीवास्तव ने किया।
पूरे आयोजन में भक्ति, उत्साह और कायस्थ एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

