Jaunpur news पूर्व विधायक सोमारूराम सरोज को अंतिम विदाई, पार्टी का झंडा ओढ़ाकर दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व विधायक सोमारूराम सरोज को अंतिम विदाई, पार्टी का झंडा ओढ़ाकर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर
केराकत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोमारूराम सरोज को बुधवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जौनपुर विधानसभा क्षेत्र केराकत के पूर्व प्रत्याशी संजय सरोज के पूज्य पिताजी स्वर्गीय सोमारूराम सरोज के निधन पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उनके आवास ग्राम पतौरा, ब्लॉक मुफ्तीगंज पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य और ज़िला महासचिव आरिफ हबीब सहित ज़िला इकाई के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
क्षेत्रीय एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में स्व. सरोज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात शवयात्रा निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने कांधा देकर अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। सिहौली घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहाँ पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी सांसद दारोगा प्रसाद सरोज, सांसद सुश्री प्रिया सरोज, विधायक तूफानी सरोज, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक राजनारायण बिंद, मधुबाला पासी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपचंद राम, दीपक विश्वकर्मा, राजकुमार बिंद, सुशील दुबे, श्रवण जायसवाल, श्यामबहादुर पाल, सुरेश यादव, आलोक त्रिपाठी लकी, सत्यनारायण यादव, भीम यादव, ऋषि यादव, शैलेश राय, रामनेत यादव, सुशील श्रीवास्तव, सतवंत यादव, राहुल त्रिपाठी, राजमूर्ति सरोज, रमेश यादव, नंदलाल यादव, और कृपाशंकर यादव सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि स्व. सोमारूराम सरोज हमेशा गरीबों, किसानों और समाज के वंचित वर्ग के अधिकारों की आवाज़ बनकर जीवित रहेंगे।