Jaunpur news जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकियां धाम में जुआ खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, थाना लाइन बाजार पुलिस ने चौकियां मंडी परिषद क्षेत्र में छापेमारी कर विशाल यादव पुत्र चंद्रशेखर यादव निवासी महंगूपुर (उम्र लगभग 32 वर्ष) सहित पांच लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा। ये वही युवक हैं जिनका जुआ खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना लाइन बाजार में मु0अ0सं0-411/2025, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे अवैध कार्यों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जुआ-सट्टा में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।