Jaunpur news खेत-खलिहान से घरों तक दीपों की जगमगाहट, मिठाई और मालाओं की खूब हुई बिक्री

खेत-खलिहान से घरों तक दीपों की जगमगाहट, मिठाई और मालाओं की खूब हुई बिक्री
मछलीशहर।
सोमवार की शाम होते ही मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में दीपावली की रौनक अपने चरम पर रही। हर घर, मंदिर, खेत और खलिहान दीपों की रोशनी से जगमगा उठे। बच्चों ने फुलझड़ियां जलाकर खुशियां मनाईं और पटाखों की आवाज़ से चारों दिशाएं गूंज उठीं।
विकास खंड मछलीशहर के बामी गांव का नज़ारा देखते ही बन रहा था, जहां बच्चे सतरंगी फुलझड़ियों की रोशनी में झूमते नज़र आए। गांवों में मंदिरों, घरों और आंगनों में दीये जलाकर लोगों ने दीपावली की उजास फैला दी। शहर और कस्बों में घरों की मुंडेरों पर कैंडल, दीये और झालरों की जगमगाहट ने वातावरण को आलोकित कर दिया।
मछलीशहर तहसील क्षेत्र के बंधवा बाजार, बरईपार, मधुपुर, गोधना, मीरगंज, सरायबीका, सुजानगंज, जंघई, गरियांव आदि बाजारों में सुबह से ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ, मिठाइयाँ, फूल-मालाएँ और मिट्टी के दीयों की दुकानें सजी रहीं। पूरे दिन जमकर खरीदारी हुई और बाजारों में रौनक बनी रही।
मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बों के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को सजाया और कर्मचारियों को मिठाई व कपड़े भेटस्वरूप दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों ने मनरेगा मजदूरों तक को मिठाइयाँ वितरित कीं। लगभग हर घर में परंपरागत देशी सूरन की सब्जी बनी, जिसने त्योहार का स्वाद और बढ़ा दिया।
आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए गांवों में “ईमानदार, कर्मठ और संघर्षशील प्रत्याशियों” के नाम से दीपावली शुभकामना वाले छोटे-छोटे बैनर भी बिजली के खंभों पर जगह-जगह लटकते नज़र आए, जिन्होंने त्योहारी माहौल को और रंगीन बना दिया।