October 20, 2025

Jaunpur news अल्फ़ाज़” ओपन माइक इवेंट में जौनपुर की युवा प्रतिभाओं ने बिखेरा शब्दों और सुरों का जादू

Share

“अल्फ़ाज़” ओपन माइक इवेंट में जौनपुर की युवा प्रतिभाओं ने बिखेरा शब्दों और सुरों का जादू
साहित्य और संगीत इंसान को इंसान से जोड़ते हैं: डॉ. कुँवर शेखर गुप्ता

जौनपुर, 20 अक्टूबर।
शब्दों की गरिमा और भावनाओं की गहराई को मंच देने के उद्देश्य से “अल्फ़ाज़” संस्था द्वारा ओपन माइक इवेंट का आयोजन नैनिताल मोमोज़ कैफ़े, जौनपुर में किया गया। इस कार्यक्रम ने शहर के रचनात्मक युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अनोखा अवसर दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में यूनाइटेड यूनिवर्सिटी, प्रयागराज के अंग्रेज़ी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. कुँवर शेखर गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि “साहित्य और संगीत इंसान को इंसान से जोड़ने का कार्य करते हैं।” उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि जौनपुर की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में सराहनीय पहल हैं। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी पुस्तक “The Chronicles of Life, Love and Beyond” में रचनात्मक योगदान देने का आमंत्रण भी दिया।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि निवेदिता राय, महामंत्री, पूर्वांचल महोत्सव, ने कहा कि ऐसे मंच युवाओं को आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान निखिल कुमार ने अपने मधुर गीत से श्रोताओं का दिल जीत लिया। लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिंदी और अंग्रेज़ी में स्वरचित कविताएँ, कहानियाँ, गीत और हास्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे जौनपुर की सांस्कृतिक विविधता और भावनात्मक समृद्धि झलकती रही।

“अल्फ़ाज़” संस्था की संस्थापिका श्रेया सिंह ने बताया कि यह आयोजन एक शुरुआत है और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक रचनात्मक व्यक्तित्वों को मंच मिल सके। कार्यक्रम के सफल संचालन में मनोनीत, गौरव और निशांत का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में निखिल कुमार ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author